January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

मिशाल बनी शादी की उम्र सिर्फ 3 साल, मंजूर हुआ IAS टॉपर का तलाक

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

न दोनों के शादी की खबर पर लोगों में काफी हलचल पैदा हुई थी। दो अलग-अलग धर्मों के होने पर दोनों के शादी के फैशले पर लगभग शभी को दो हिस्सों में बाँट दिया था। लेकिन शादी के सिर्फ  ही दोनों का रिश्ता टूट गया। सिविल सर्विस परीक्षा की टॉपर रही टीना डाबी और उनके IAS पति अतहर आमिर का रिश्ता कानूनी रूप से टूट गया. फैमली कोर्ट-1 ने उनकी तलाक की अर्जी को मंजूर करते हुए डिक्री जारी करने के आदेश दिए. दोनों ने म्यूचअल तौर पर 20 नवंबर 2020 को तलाक की अर्जी दाखिल की थी. मंगलवार को दोनों दोपहर करीब 3 बजे फैमली कोर्ट पहुंचे. यहां दोनों ने एक बार फिर अलग होने की बात दोहराई. जिसके बाद अदालत ने डिक्री जारी करने के आदेश जारी कर दिए.

मालूम हो कि दोनों 2016 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वर्तमान में टीना वित्त विभाग में संयुक्त सचिव हैं. वहीं तलाक की अर्जी दाखिल होने के कुछ महीने बाद ही आमिर डेप्युटेशन पर जम्मू-कश्मीर चले गए.

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2015 की टॉपर रहीं टीना ने अप्रैल 2018 में अतहर से शादी की थी. कश्मीर के अतहर ने यूपीएससी परीक्षा 2015 में दूसरा स्थान प्राप्त किया था. टीना और अतहर दोनों राजस्थान कैडर के अधिकारी हैं. कहा जाता है कि दोनों की नजदीकियां ट्रेनिंग के दौरान बढ़ी थींं. इनकी शादी भी काफी चर्चित रही थी. प्रधानमंत्री मोदी से लेकर कई जाने माने लोगों ने इनकी शादी में शिरकत की थी. दोनों ने कश्मीर के पहलगाम में पूरे रीति रिवाज से शादी की थी.

Related Posts