January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

अब तालिबान से कश्‍मीर भीख में मिलने का सपना देख रहा पाकिस्तान, मंत्री ने कही यह बात 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

फगानिस्तान पर तालिबान राज आने के बाद पाकिस्तान खुलकर इस संगठन का समर्थन कर रहा है. प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ जश्न मना रही है. इस बीच पीटीआई की एक नेता ने कश्‍मीर को लेकर सनसनीखेज दावा किया है. नीलम इरशाद शेख ने कहा कि तालिबान पाकिस्तान के साथ है. तालिबान आएंगे और कश्‍मीर को जीतकर उसे पाकिस्तान को देंगे.

इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ की मेंबर नीलम इरशाद शेख ने यह विवादित बयान पाकिस्तान के बोल टीवी के एक डिबेट में दिया. लंबे समय से माना जाता है कि तालिबान के पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से गहरे संबंध है.

नीलम ने कहा, इमरान सरकार बनने के बाद पाकिस्तान का मान बढ़ा है. तालिबान कहते हैं कि हम आपके साथ हैं और इंशा अल्‍लाह वे हमें कश्मीर फतह करके देंगे. एंकर ने जब उनसे पूछा कि तालिबान आपको कश्मीर देंगे, यह किसने आपसे कहा. इस पर नीलम ने कहा, भारत ने हमारे टुकड़े किए हैं और हम फिर जुड़ जाएंगे. हमारी फौज के पास पावर है, सरकार के पास पावर है. तालिबान हमारा साथ दे रहे हैं, क्योंकि जब उनके साथ ज्यादती हुई तो पाकिस्तान ने उनका साथ दिया था. अब वो हमारा साथ देंगे.

नीलम का यह बयान ऐसे समय पर आया है पाकिस्तान पर तालिबान आतंकियों की खुलकर मदद करने के आरोप लग रहे हैं. अफगानिस्तान में जंग के दौरान हजारों की संख्या में आतंकी पाकिस्तान के कबायली इलाके से अफगानिस्तान में गए. विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तानी सेना और आईएसआई की मदद से अफगानिस्तान में एक बार फिर से तालिबान राज आ गया है.

Related Posts