शाहिद कपूर को आज भी इस बात से बेहद डरते हैं
शाहिद ने एक बातचीत के दौरान बताया ” मैं जब भी कोई फिल्म कर रहा होता हूं तो ये सोच-सोच कर बहुत डरता हूं कि मेरी शूट हो रही फिल्म का विषय और कहानी, रिलीज के समय भी रेलेवेंट हो। अगर कहीं वो कहानी या विषय पहले कभी बन चुकी है या फिर मेरी फिल्म की रिलीज से पहले कोई ऐसी ही कहानी सामने आ गयी है तो डर रहता है कि दर्शक बोर हो जाएंगे ।” शाहिद कहते हैं फिल्म फेस्टिवल्स में जो परिचर्चा होती है उस चर्चा में इस डर पर भी चर्चा होनी चाहिए और ऐसा होने पर वो खुलकर बात करना चाहतें है।
शाहिद अपनी इसी बात को और विस्तार दे कर बताते हैं “कभी-कभी किसी फिल्म को बनाने में एक से डेढ़ साल का समय लगता है। और जब फिल्म बन रही होती है तो आप सोचते हैं कि ये विषय आज रेलेवेंट है लेकिन जब फिल्म रिलीज होती है तब तक वो पुराना हो जाता है। इसीलिए मैं किसी भी फिल्म को करने से पहले ये हमेशा ये सब सोच लेता हूं।