मर गए तो क्या टैक्स देते जाओ!
कोलकाता टाइम्स :
ब्रिटेन की सरकार ने एक ऐसे नए टैक्स की घोषणा की है जिसकी वजह से लोगों को मरने के बाद भी टैक्स के जाल से छुटकारा मिलने की उम्मीद नहीं है। ब्रिटिश सरकार ने मृत्यु के बाद किए जाने वाले अंतिम संस्कार पर टैक्स लगाने का फैसला किया है। अब वहां मरने वाले लोगों के रिश्तेदारों को शव का अंतिम संस्कार करने से पहले सरकार के खजाने में 170 पौंड यानी करीब 13 हजार रुपये जमा कराने होंगे। बिना टैक्स जमा किए अंतिम संस्कार की इजाजत नहीं होगी। साथ ही मौत के कारणों का पता लगाने के लिए सरकार मेडिकल परीक्षकों की नियुक्ति भी की है।