दूसरों से तुलना में तेजी से आगे बढ़ते हैं दबंग
कोलकाता टाइम्स :
वैसे लोग जो समाज में दबंग प्रवृति के होते हैं, वह दूसरों के मुकाबले तेजी से निर्णय लेते हैं। एक नए अध्ययन से यह जानकारी मिली है। दूसरों पर वहार पल अपना रौब साबित करना चाहे मानसिक हो या शारीरिक ही दबंगई कहलाता है। लेकिन वैज्ञानिकों की माने तो दबंग प्रवृति ही दूसरे शांत भले प्रबृति लोगों के मामले में कही आगे निकल जाते हैं जब उन्हें किसी तरह का निर्णय लेना होता है। जो भी व्यक्ति दबंग होता है वह तेजी से समाज की श्रेणीबद्धता मे ऊपर पहुंचता है और संसाधनों को हासिल करने के मामले में प्राथमिकता हासिल करता है।
स्विट्जरलैंड के इकोल पोलिटेक्निक फेडरेल द लाउसाने (ईपीएफएल) के अनुसंधानकर्ताओं ने पुरुषों पर यह अध्ययन किया है। इस अध्ययन में 240 छात्र शामिल हुए थे । इन छात्रों को ज्यादा दबंग और कम दबंग के समूहों में बांटकर अध्ययन किया गया।