November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular स्वास्थ्य

पायरिया से हैं परेशान? आपको चाहिए पान के पत्ते

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

ज़्यादातर लोगों को पान खाना बहुत पसंद होता है. खासकर किसी भी शादी विवाह के अवसर पर लोग पान को विशेष महत्व देते हैं. पान हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. आज हम आपको पान के पत्तों के कुछ सेहत संबंधी फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं.

1- अगर आपको पायरिया की समस्या है, तो पान के पत्ते में कपूर डालकर चबाएं. नियमित रूप से ऐसा करने से पायरिया की बीमारी ठीक हो जाती है.

betel leaves: Leafy does it: A bit of paan in Indian recipes can give the  right spicy, herb-like flavour - The Economic Times

2- सर्दी खांसी की समस्या में पान के पत्ते में थोड़ी सी अजवाइन डालकर खाने से सर्दी खांसी की समस्या ठीक हो जाती है.

3- किडनी के लिए पान के पत्तों का सेवन बहुत फायदेमंद होता है. अगर आपको किडनी से जुड़ी कोई समस्या है तो नियमित रूप से पान के पत्तों का सेवन करें.

4- कभी-कभी किचन में काम करते समय महिलाओं का कोई अंग जल जाता है. ऐसे में जले हुए स्थान पर पान का पत्ता बांधने से जलने का असर कम हो जाता है और ज़ख्म भी बहुत जल्दी भर जाता है.

Related Posts