ऐसा रेस्टोरेंट जहाँ मिलता है ‘ससुराल जैसा भोजन’, आपने खाया क्या?
कोलकाता टाइम्स :
आप सभी ने देखा ही होगा इंटरनेट की दुनिया में यूनिक नाम वाले रेस्टोरेंट्स की तस्वीरें आए दिन वायरल हो जाती हैं। दुनिया में कई लोग हैं जो कुछ अलग करने की चाह में कुछ ऐसा कर जाते हैं जो सभी को हंसा-हंसा कर पागल कर देता है। कई बार लोग अपनी दुकानों के नाम अजीब-अजीब रखते हैं और ऐसी दुकानों का यूनिक नाम और अनोखा मेन्यू कार्ड देखकर लोगों को ध्यान खींचा चला जाता है।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि एक श्री सुरुचि नाम का रेस्टोरेंट है और यहाँ बाहर जगमगाती रोशनी में लिखा है, ‘ससुराल जैसा भोजन’। वैसे यहीं चमचमाती लाइन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। अब लोग तेजी से इस फोटो को शेयर कर रहे हैं और ससुराल जैसे खाने की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।