November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

तालिबान ने यूँ लगाया पाकिस्तानी रुपये  पर ब्रेक, कहा-अपनी पहचान का महत्व समझते हैं 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
फगानिस्तान में तालिबान को मदद करने के बाद पाकिस्तान अब वहां की अर्थव्यवस्था को नियंत्रित करना चाहता है. पाकिस्तान ने तालिबान के साथ पाकिस्तानी रुपये में द्विपक्षीय व्यापार करने का ऐलान किया. हालांकि, तालिबान ने पाकिस्तान का ऑफर ठुकरा दिया है. तालिबान ने कहा कि वो अपने हितों को देखते हुए फैसले लेंगे, क्योंकि ये उनके लिए सम्मान का सवाल भी है.

पाकिस्तान के केंद्रीय वित्त मंत्री शौकत तारिन ने गुरुवार को बताया कि उनकी सरकार ने अफगानिस्तान के साथ पाकिस्तानी मुद्रा में व्यापार करने का फैसला किया है. तारिन ने कहा कि अफगानिस्तान के पास डॉलर्स की कमी है. इसलिए पाकिस्तान अपनी मुद्रा में ही व्यापार करेगा. तालिबान ने तीन दिन चुप रहने के बाद इसका जवाब दिया.

तालिबान नेता और अहमदउल्ला वासिक ने कहा- हम साफ कर देना चाहते हैं कि आपसी कारोबार तो हमारी मुद्रा यानी अफगानीस में ही होगा. करेंसी को नहीं बदला जाएगा. हम अपनी पहचान का महत्व समझते हैं. इसे बनाए रखेंगे. इससे कोई समझौता नहीं किया जा सकता.

Related Posts