तालिबान ने यूँ लगाया पाकिस्तानी रुपये पर ब्रेक, कहा-अपनी पहचान का महत्व समझते हैं
पाकिस्तान के केंद्रीय वित्त मंत्री शौकत तारिन ने गुरुवार को बताया कि उनकी सरकार ने अफगानिस्तान के साथ पाकिस्तानी मुद्रा में व्यापार करने का फैसला किया है. तारिन ने कहा कि अफगानिस्तान के पास डॉलर्स की कमी है. इसलिए पाकिस्तान अपनी मुद्रा में ही व्यापार करेगा. तालिबान ने तीन दिन चुप रहने के बाद इसका जवाब दिया.
तालिबान नेता और अहमदउल्ला वासिक ने कहा- हम साफ कर देना चाहते हैं कि आपसी कारोबार तो हमारी मुद्रा यानी अफगानीस में ही होगा. करेंसी को नहीं बदला जाएगा. हम अपनी पहचान का महत्व समझते हैं. इसे बनाए रखेंगे. इससे कोई समझौता नहीं किया जा सकता.