टाइम ने बनाया इन्हे दुनिया के 100 प्रभावशाली इंसान
विराट की पिछले साल की कामयाबी को देखते हुए यह जगह मिली है। कोहली ने पिछले साल 2818 रन और 11 शतक लगाए थे। कुमार संगाकारा और रिकी पोंटिंग के बाद एक साल में सबसे ज्यादा रन के मामले में कोहली तीसरे नंबर पर रहे। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत, वेस्ट इंडीज, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीत और बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत।
विराट कोहली के बारे में किसी और ने नहीं बल्कि महान पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने प्रोफाइल लिखी है। सचिन ने लिखा, ‘तब (2008) मैंने पहली बार इस युवा और जुनूनी खिलाड़ी को भारतीय टीम (अंडर-19) की अगुवाई करते देखा था। आज विराट कोहली हर घर में मशहूर हैं और क्रिकेट के चैम्पियन खिलाड़ी हैं। उस समय भी उनकी रनों के लिए भूख और निरंतरता शानदार थी और यही उसके खेल की पहचान बन चुकी है।