पीएम द्वारा सन्मानित टॉपर बेटी समेत हीरा व्यापारी परिवार अब सन्यास के रास्ते
न्यूज डेस्क
जेके इंडस्ट्रीज के वारिस मोक्षेश के बाद अपने पुरे परिवार समेत हीरा व्यापारी भिक्षु बनने के पथ पर चल पड़ा। गुजरात के सूरत के रहनेवाले हीरा व्यापारी ने अपने दो बच्चों, पत्नी समेत आगामी 25 अप्रैल को विधि विधान से दीक्षा लेने का ऐलान किया है।
बाटे दे कुछ दिन पहले ही यहां के एक और हीरा व्यापारी दीपेश शाह ने अपने 12 वर्षीय बेटे भव्य जैन को भिक्षु बनाया था।
पता चला है, सूरत में हीरे का व्यापार करने वाले उक्त बिजनसमैन की बेटी को कुछ समय पहले साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी में टॉप करने पर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है, वहीं उनका बेटा फिलहाल सीए की पढ़ाई कर रहा है।
बता दें कि गुजरात में इससे पूर्व भी कई बडे़ बिजनसमैन और उनके परिवार के लोगों ने संन्यास के रास्ते पर जाने का फैसला लिया था। 20 मार्च को 24 साल के सीए मोक्षेष शाह अपना 100 करोड़ का व्यवसाय छोड़ जैन मुनि बन गए थे।