मिसाइल परीक्षण रोक किम जोंग उन ने दुनिया को चौकाया
[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क
अपने परमाणु एवं लंबी दूरी वाले मिसाइल परीक्षण रोकने का फैसला कर उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन ने पूरी दुनिया को चौका दिया। किम जोंग का कहना है कि उसने अपने परमाणु एवं लंबी दूरी वाले मिसाइल परीक्षण कार्यक्रम रोक दिये हैं और वह परमाणु परीक्षण स्थलों को बंद करने पर विचार कर रहा है। उत्तर कोरिया, दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच नये सिरे से परमाणु वार्ता होने की घोषणा के बाद यह ऐलान किया गया है। हालांकि, उत्तर कोरिया की तरफ से की गयी इस घोषणा में उसके परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर इच्छुक होने का कोई स्पष्ट संकेत नहीं है। कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि किम मजबूत स्थिति में है और उसके वार्ता के दौरान अपने परमाणु हथियारों में कटौती करने पर राजी होने की संभावना कम है। इस घोषणा के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विट करते हुए कहा, यह उत्तर कोरिया और पूरे विश्व के लिए एक अच्छी खबर है और एक बड़ी प्रगति है। साथ ही उन्होंने कहा कि वह किम के साथ होने वाले शिखर सम्मेलन को लेकर उत्साहित हैं।