सावधान : जहर से भरी 13 रीढ़ लेकर आपके आसपास घूम रही यह मछली
इंसानों को पैरालाइज करने और जान से मारने में सक्षम लॉयनफिश पहली बार ब्रिटेन के समुद्री किनारों पर देखने को मिली है. खतरनाक बात ये है कि ये मछली ऐसी जगह पर मिली है जहां अक्सर टूरिस्टों की भीड़ रहती है. The Sun की खबर के मुकताबिक 39 साल के अरफॉन समर्स ने 6 इंच की लॉयनफिश को पकड़ा. इसमें जहर से भरी 13 रीढ़ हैं.
बता दें कि लॉयनफिश दक्षिण प्रशांत और हिंद महासागर में पाई जाती हैं लेकिन ग्लोबल वॉर्मिंग के चलते ये अब भूमध्य सागर में फैल गई हैं. ये मछलियां जहां जाती हैं वहां की समुद्री प्रजातियों को भी नुकसान पहुंचाती हैं. समुद्री जीवविज्ञानियों का कहना है कि जिस लॉयनफिश को अरफॉन ने पकड़ा है वह इटली से ब्रिटेन पहुंची है.