November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक धर्म

सावधान : जहर से भरी 13 रीढ़ लेकर आपके आसपास घूम रही यह मछली 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
दुनिया में मछलियों की कई ऐसी प्रजातियां पाई जाती हैं इस हद तक खतरनाक होती हैं कि अपने एक डंक से इंसान को पैरालाइज कर सकती हैं, कई बार जान भी चली जाती है. इसी तरह की एक मछली ने ब्रिटेन की चिंता बढ़ा दी है. यह हैं लॉयनफिस. ब्रिटेन के तटों पर पहली बार लॉयनफिश देखी गई है.

इंसानों को पैरालाइज करने और जान से मारने में सक्षम लॉयनफिश पहली बार ब्रिटेन के समुद्री किनारों पर देखने को मिली है. खतरनाक बात ये है कि ये मछली ऐसी जगह पर मिली है जहां अक्सर टूरिस्टों की भीड़ रहती है. The Sun की खबर के मुकताबिक 39 साल के अरफॉन समर्स ने 6 इंच की लॉयनफिश को पकड़ा. इसमें जहर से भरी 13 रीढ़ हैं.

बता दें कि लॉयनफिश दक्षिण प्रशांत और हिंद महासागर में पाई जाती हैं लेकिन ग्लोबल वॉर्मिंग के चलते ये अब भूमध्य सागर में फैल गई हैं. ये मछलियां जहां जाती हैं वहां की समुद्री प्रजातियों को भी नुकसान पहुंचाती हैं. समुद्री जीवविज्ञानियों का कहना है कि जिस लॉयनफिश को अरफॉन ने पकड़ा है वह इटली से ब्रिटेन पहुंची है.

Related Posts