November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

करना है विदेश यात्रा तो CoWIN पोर्टल से ऐसे करें सर्टिफेकेट डाउनलोड

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स ; 
अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए CoWIN पोर्टल पर अब अलग सर्टिफिकेट मिलेगा. CoWIN पोर्टल आधिकारिक रूप से अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए शुरू हो गया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की गाइडलाइंस के मुताबिक जारी किए गए नए सर्टिफिकेट को डाउनलोड करने की प्रक्रिया जानिए.

सर्टिफिकेट में ये चीजें होंगी नई

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय यात्रा वाले वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में DOB (साल-महीना-दिन) के फॉर्मेट में लिखी होगी. सर्टिफिकेट की Unique Id होगी.

सर्टिफिकेट पर वैक्सीन के नाम के साथ वैक्सीन का प्रकार भी लिखा होगा. जैसे- Covaxin- Inactivated Virus Vaccine, Covishield- Recombinant Adenovirus Vector Vaccine.

सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की प्रक्रिया है सरल

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए जारी किए गए इस सर्टिफिकेट को डाउनलोड करने की प्रक्रिया भी सरल है.

ऐसे डाउनलोड करें सर्टिफिकेट-

1- सबसे पहले Cowin.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा.

2- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से Login करना होगा.

3- पासपोर्ट नंबर और पासपोर्ट में लिखी DOB: yyyy/mm/dd फॉरमेट में लिखनी होगी और सबमिट करना होगा.

4- पेज Refresh करते ही सेकंडों में अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए जारी किया गया वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जाएगा

Related Posts