बिहार : निलंबित एसएसपी के घर 102 घंटे की मैराथन छापेमारी, मिली 4.25 करोड़ की संपत्ति
एसवीयू ने सोमवार की दोपहर 12 बजे के बाद एसएसपी के सरकारी आवास, सहारनपुर स्थित पैतृक निवास व मुजफ्फरनगर स्थित ससुराल में छापेमारी शुरू की थी। मुजफ्फरपुर में शुक्रवार शाम छह बजे तक कार्रवाई चलती रही. टीम को इस दौरान पूछताछ में मुजफ्फरनगर में नौ लॉकरों की जानकारी मिली।
निलंबित एसएसपी व उनके सास-ससुर के मुजफ्फरनगर के विभिन्न बैंकों के नौ लॉकर से नगद 1.60 करोड़, 1.96 करोड़ के फिक्स डिपॉजिट, 54 लाख की सोने की ज्वेलरी, 17 हजार रुपये की चांदी की ज्वेलरी व जमीन से संबंधित कागजात जब्त किये गये हैं. वहीं लॉकर से 1685 कनेडियन डॉलर, 498 यूएस डॉलर व 268 मलेशियन रिग्गिंत (विदेशी करेंसी) भी जब्त की गई है।