January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

ड्रिंकिंग मज़बूरी पर छिड़ी जंग, चीन में उठा यह मांग 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
चीन के अरबपति जैक मा की कंपनी अलीबाबा के एक सीनियर मैनेजर पर अपनी महिला साथी से बलात्कार का आरोप लगा है. इसके बाद से बिजनेस ड्रिंकिंग को लेकर बहस शुरू हो गई है. दरअसल, कॉर्पोरेट जगत में काम करने वाली चीनी महिलाओं को जबरन शराब पीने के लिए मजबूर किया जाता है. कई बार इस मजबूरी का लोग फायदा भी उठा लेते हैं, जैसा कि सीनियर मैनेजर ने किया. लिहाजा लोगों की मांग है कि ऑफिस में शराब पीने की परंपरा को खत्म कर दिया जाए.
बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, पब्लिक रिलेसंश कंसलटेंट के तौर पर काम करने वाली एक महिला ने बताया कि किस तरह उसे क्लाइंट्स के साथ पार्टी करने पर मजबूर होना पड़ता है. चीन में ग्वांग्शी (Guanxi) या कहें व्यक्तिगत संबंध बनाने का चलन है. कहा जाता है कि ये व्यापार को बढ़ाने और प्रबंधन की नजरों में सम्मान हासिल करने के लिए जरूरी है.

युवा कर्मचारी वरिष्ठ सहकर्मियों को सम्मान देने के लिए शराब पीते हैं. इसी तरह कारोबारी भी अपने क्लाइंट को प्रभावित करने के लिए ऐसा ही करते हैं. इस परंपरा में महिला कर्मचारियों को भी शामिल होना पड़ता है. कई महिलाओं ने कहा कि इसमें उन्हें जबरन शामिल कराया जाता है. ऐसी पार्टियों में गंदे-गंदे चुटकुले भी लोग सुनाते हैं, लेकिन नौकरी बचाने के लिए महिलाओं को सबकुछ सहना पड़ता है. इतना ही नहीं कई बार सीनियर मैनेजर जूनियर कर्मचारी को ज्यादा पीने को मजबूर करते हैं, जिसकी वजह से जूनियर नशे में धुत हो जाते हैं.

चीन में वरिष्ठता की एक संस्कृति है इसकी वजह से बॉस को न कहना बहुत मुश्किल होता है. इस वजह से कर्मचारी मना नहीं कर पाते. कर्मचारी को यह भी डर होता है कि यदि मना करेंगे तो वो करियर में आगे नहीं बढ़ पाएंगे. इस वजह से काम के दौरान यौन शोषण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अलीबाबा के वरिष्ठ प्रबंधक पर लगे आरोपों के बाद से मांग उठ रही है कि बिजनेस ड्रिंक पर बैन लगाया जाए.

Related Posts