ड्रिंकिंग मज़बूरी पर छिड़ी जंग, चीन में उठा यह मांग
युवा कर्मचारी वरिष्ठ सहकर्मियों को सम्मान देने के लिए शराब पीते हैं. इसी तरह कारोबारी भी अपने क्लाइंट को प्रभावित करने के लिए ऐसा ही करते हैं. इस परंपरा में महिला कर्मचारियों को भी शामिल होना पड़ता है. कई महिलाओं ने कहा कि इसमें उन्हें जबरन शामिल कराया जाता है. ऐसी पार्टियों में गंदे-गंदे चुटकुले भी लोग सुनाते हैं, लेकिन नौकरी बचाने के लिए महिलाओं को सबकुछ सहना पड़ता है. इतना ही नहीं कई बार सीनियर मैनेजर जूनियर कर्मचारी को ज्यादा पीने को मजबूर करते हैं, जिसकी वजह से जूनियर नशे में धुत हो जाते हैं.
चीन में वरिष्ठता की एक संस्कृति है इसकी वजह से बॉस को न कहना बहुत मुश्किल होता है. इस वजह से कर्मचारी मना नहीं कर पाते. कर्मचारी को यह भी डर होता है कि यदि मना करेंगे तो वो करियर में आगे नहीं बढ़ पाएंगे. इस वजह से काम के दौरान यौन शोषण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अलीबाबा के वरिष्ठ प्रबंधक पर लगे आरोपों के बाद से मांग उठ रही है कि बिजनेस ड्रिंक पर बैन लगाया जाए.