कहीं चीन ने पोल खुलने के डर से इंडियन डिप्लोमैट की माईक तो नहीं की बंद !
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :संयुक्त राष्ट्र की बैठक के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि चीन सवालों के घेरे में आ गया. दरअसल, जैसे ही भारतीय राजनयिक ने चीन के ‘बेल्ट एंड रोड इनिश्एटिव’ और इसकी महत्वाकांक्षी परियोजना सीपीईसी का कड़ा विरोध करना शुरू किया, अचानक उनका माइक बंद हो गया. राजनयिक इन विवादास्पद परियोजनाओं के खिलाफ नई दिल्ली की आपत्तियों के बारे में बोल रहीं थीं. उनके संबोधन के दौरान माइक में गड़बड़ी आना इसलिए भी सवालों के घेरे में आ गया है, क्योंकि बैठक की मेजबानी खुद चीन कर रहा था.
बीजिंग में आयोजित संयुक्त राष्ट्र की बैठक के दौरान अचानक माइक में गड़बड़ी आ जाने से ऊहापोह की स्थिति उत्पन्न हो गई और उसे ठीक करने में कई मिनट लगे. यहां तक कि अगले वक्ता का वीडियो स्क्रीन पर शुरू हो गया, लेकिन इसे संयुक्त राष्ट्र अवर महासचिव लियू झेनमिन ने रोक दिया, जो चीन के पूर्व उप विदेश मंत्री हैं. बाद में झेनमिन ने भारतीय राजनयिक और यहां भारतीय दूतावास में द्वितीय सचिव प्रियंका सोहनी से अपना भाषण जारी रखने का आग्रह किया