इमरान पर छायी ऐसी कंगाली, गुपचुप बेच रहे विदेशों से मिले गिफ्ट !
कोलकाता टाइम्स :
पाकिस्तान की आर्थिक बदहाली किसी से छिपी नहीं है. ऐसे में प्रधानमंत्री इमरान खान विदेशों से मिले महंगे गिफ्ट बेचकर अपनी झोली भरने में लगे हैं. पाकिस्तान की मुख्य विपक्षी पार्टियों का आरोप है कि इमरान खान ने दूसरे देशों से मिले तोहफों को गैर-कानूनी तरीके से बेचा, जिनमें 10 लाख डॉलर की महंगी घड़ी भी शामिल है. इस आरोप पर फिलहाल इमरान चुप्पी साधे बैठे हैं.संवैधानिक पदों पर बैठे राष्ट्र प्रमुखों और अधिकारियों के बीच आधिकारिक दौरों पर तोहफों का आदान-प्रदान होता है. पाकिस्तान में गिफ्ट डिपोजिटरी (तोषाखाना) नियमों के मुताबिक, ये तोहफे राष्ट्र की संपत्ति होते हैं, जब तक इनकी खुली नीलामी ना हो जाए. हालांकि, नियमों में यह भी कहा गया है कि अधिकारी 10 हजार रुपए से कम के तोहफे रख सकते हैं. विपक्ष का कहना है कि प्रधानमंत्री ने इन नियमों का उल्लंघन किया है.