January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular व्यापार

‘कानून से ऊपर’सोच से फेसबुक को लगा 515 करोड़ का झटका

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक एक बार फिर से विवादों में घिर गई है. यूनाइटेड किंगडम  के कॉम्‍पटीशन रेगुलेटर की तरफ से फेसबुक पर करीब 50 मिलियन पौंड का जुर्माना ठोंका गया है. साइट पर यह जुर्माना उस समय लगाया गया जब रेगुलेटर ने अपनी जांच में पाया कि कंपनी ने जानबूझकर उन जानकारियों को छिपाया है जो Giphy के अधिग्रहण से संबधित है. यह पहला मौका है जब यूके की CMA ने फेसबुक के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई की है. अथॉरिटी की तरफ से कहा गया है कि फेसबुक ने जानबूझकर उन जानकारियों को साझा करने से मना कर दिया जो जरूरी थीं. सीएमए की तरफ से इस साल फेसबुक के खिलाफ 400 मिलियन डॉलर के अधिग्रहण को लेकर जांच शुरू की गई थी.सीएमए ने अपनी जांच रिपोर्ट में कहा है कि जानकारियों को देने से मना करना ये साबित करता है कि कंपनी initial enforcement order (IEO) के लिए बाध्‍य थी. आईईओ का मतलब है कि किसी भी कंपनी को उस बिजनेस में किसी भी तरह से रोकना ही होगा जिसे अधिग्रहण के बाद शुरू किया गया हो. साथ ही आईईओ ये मंजूरी भी देता है कि वो प्री-मर्जर की तरह काम करेगी. द गार्डियन ने अपनी रिपोर्ट में सीएमए के डायरेक्‍टर जोएल बैमफोर्ड के हवाले से लिखा है, ‘फेसबुक ही नहीं ये हर उस कंपनी के लिए एक चेतावनी है जो सोचती है कि वो कानून से ऊपर है.’

Related Posts