सिर्फ 600 में पता चल जायेगा कितना शुद्ध पानी पी रहे हैं आप? – Hindi
May 15, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक स्वास्थ्य

सिर्फ 600 में पता चल जायेगा कितना शुद्ध पानी पी रहे हैं आप?

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
बको साफ पानी मिले, इसे लेकर पेयजल स्वच्छता विभाग ने नई पहल की है. विभाग ने भारत सरकार की संस्था नेशनल एक्रिडिएशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड कैलिब्रेशन लैबोरेटरीज (एनएबीएल) के पास प्रस्ताव भेजा है. इस प्रस्ताव में है कि राज्य के छह जिलों में जल की शुद्धता की जांच की जाए. एनएबीएल से अंतरराष्ट्रीय मान्यता मिलने के बाद लैब में जल की जांच हो सकेगी. विभाग ने झुमरीतिलैया, पाकुड़, देवघर, चाईबासा, गढ़वा और गुमला स्थित जल जांच प्रयोगशालाओं को मान्यता देने का आग्रह किया है. इन जल जांच प्रयोगशालाओं में जलस्रोत के अलावा कोई व्यक्ति निजी स्तर पर 600 रुपये का शुल्क देकर पानी की शुद्धता की जांच करा सकेगा.
पानी की शुद्धता की जांच 16 मानकों पर होगी. पानी में आने वाली गंध, रंग, पीएच वैल्यू, ठोस पदार्थ, गंदगी, क्षारीयता, पूर्ण खारापन, अवशिष्ट क्लोरीन, क्लोराइड, सल्फेट, आयरन, पूर्ण आर्सेनिक, फ्लोराइड, नाइट्रेट, पूर्ण कोलिफार्म बैक्टीरिया व थर्मोटोलरेंट कोलिफोर्म बैक्टीरिया की जांच शामिल हैं. किसी व्यक्ति द्वारा निजी स्तर पर करायी जानेवाली जल जांच की रिपोर्ट को गोपनीय रखा जायेगा.

Related Posts