बंगाल : बीजेपी नेता से टीएमसी का गुणगान करवा दीदी ने दिया तगड़ा झटका
कोलकाता टाइम्स :
बंगाल में बीजेपी को एक और बड़ा झटका लग है. इसी साल ममता सरकार में मंत्रीपद छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले राजीब बनर्जी ने आज फिर से टीएमसी का दमन थम लिया। लंबे वक्त से उनकी वापसी की अटकलें लगाई जा रही थी. जिसे सच कर आज पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी की त्रिपुरा रैली के दौरान राजीब बनर्जी टीएमसी जॉइन किया .सिर्फ ज्वाइन ही नहीं इस मंच पर उन्होंने खुलेआम बीजेपी की समालोचना कर दीदी का गुनहगान गया। बीजेपी में जाने की बात पर बार-बार माफ़ी भी मांगी।
राजीब बनर्जी इसी साल बीजेपी में शामिल हुए थे. वह पिछली बंगाल सरकार में मंत्री थे और इस्तीफा देकर उन्होंने बीजेपी जॉइन की थी.हालांकि, बंगाल विधानसभा चुनावों में टीएमसी की प्रचंड जीत के बाद से ही राजीब बनर्जी के सुर बदल गए थे. उन्होंने खुलकर बीजेपी की नीतियों का विरोध करना शुरू कर दिया था और बीजेपी की बैठकों से भी दूरी बना ली थी, जिसके बाद से ही यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि बनर्जी टीएमसी में वापसी कर सकते हैं.