सावधान : कोरोना संभाला नहीं कि इस खतरनाक वायरस का टुटा कहर, तेजी से फैला रहा पैर
कोलकाता टाइम्स :
कोरोना वायरस के बाद अब जीका वायरस का कहर टूटा पड़ा है. जीका वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. डॉक्टरों ने भी जीका वायरस को लेकर चेतावनी दी है. स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जीका वायरस संक्रमण में मृत्यु दर कोरोना वायरस से ज्यादा है. उत्तर प्रदेश के कानपुर में जीका वायरस का हमला तेज होता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 13 नए मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है. शहर में अब तक मिले जीका वायरस संक्रमितों की संख्या 79 हो गई है. वहीं कन्नौज में भी जीका वायरस का पहला मामला सामने आ चुका है.बता दें कि देश में सबसे पहले गुजरात में साल 2017 में 3 और 2018 में 1 मामला सामने आया था. फिर साल 2017 में तमिलनाडु में 1 मामला सामने आया. साल 2018 में मध्य प्रदेश में अचानक जीका वायरस के मामले बढ़े और 130 लोग संक्रमित पाए गए. इसी साल 2018 में ही राजस्थान में जीका वायरस के 159 मामले सामने आए. केरल में साल 2021 में जीका वायरस के मामले अचानक सामने आने लगे. तब वहां 64 मामले थे. इसी दौरान महाराष्ट्र में जीका वायरस का एक मामला सामने आया और अब कानपुर और कन्नौज के मिलाकर यूपी में 80 मामले हो चुके हैं.