January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म व्यापार

कहीं आप इन 7 सामान खरीदने की तो नहीं सोच रहे ?

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

हते हैं कि पैसे से हर चीज खरीदी जा सकती है। लेकिन आज जिन चीजों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, उन्हें खरीदना आपके-हमारे बस में नहीं। ये वो चीजें है, जिन्हें खरीदने की क्षमता सिर्फ अरबपतियों के पास ही है।
Stuart Hughes Baldacchino Supreme - The world most exclusive bed - Stuart  Hughes

आलीशान पलंग : हम आप 25-50 हजार का पलंग खरीदने की क्षमता रखते है, लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि दुनिया में ऐसे भी लोग है, जो 5 लाख डॉलर तक के पलंग पर सोने का शौक रखते हैं। इस पलंग का वजन 107 किलो का है। इसमें 24 कैरेट के गोल्ड की परते लगी है। हाथ से बने इस पलंग को ब्रिटिश डिजाइनर स्टुअर्ट ह्यूजेस और इतालवी फर्नीचर फर्म Nocera Superiore ने तैयार किया है। इसे बेहतरीन राख और चेरी की लकड़ी से बनाया गया है। दुनिया में चंद लोग ही ऐसे है, जो इसे खरीद सकते हैं।

Must Have: Million Dollar iPhone 5 - ABC News
मोबाइल कवर : यहां हम आईफोन 7 की कीमत सुनकर उसे खरीदने के बारे में 10 बार सोचते है, वहीं दुनिया में ऐसे बी लोग है जो करोड़ रुपए सिर्फ मोबाइल कवर को खरीदने में खर्च कर देते हैं। इस 15.3 लाख डॉलर की कीमत वाले आईफोन कवर में 24 कैरेट गोल्ड और 26 कैरेट ब्लैक डायमंड जड़े हुए हैं।

Sex Swing for Couples SM Leather Sling Sex Hammock - Leather Bed Hammock  and Cushion Erotic Games Sex Toy Sex Swing for Adults (Without Shelf and 4  Slings) : Amazon.de
चमड़े का झूला : इसे अरबपतियों का शौक ही कहेंगे जो चमड़े के झूले के लिए 32000 डॉलर तक खर्च करने को तैयार हो जाते हैं। इस खास झूले को Louis Vuitton द्वारा तैयार किया गया है।

DIAMOND BATHTUB by MAISON VALENTINA 3D model | CGTrader
हीरे का बाथटब :  हीरे का बाथटब, जिसमें हाई क्वालिटी डायमंड, गोल्ड प्लेट टेप और आयरन बेसिन का इस्तेमाल किया गया है। मैसन वैलेनटीना ने इसे तैयार किया है। इसकी खासियत तो आप ने जान ली, अब इसकी कीमत पर गौर फरमाइए। इस डायमंड बाथट ब की कीमत 25,000 डॉलर रखी गई है। ऐसे में दुनियाभर के कुछ चुनिंदा लोग ही इसे खरीदने की हौसियत रखते हैं।

डब्ल्यू मोटर्स लाइकन  : हाइपरस्पोर्ट दुनिया की तीसरी सबसे महंगी कार है डब्ल्यू मोटर्स की लाइकन हाइपरस्पोर्ट। इसकी हेडलाइट्स में लगे हैं हीरे। यह कार महज 2.8 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी केवल 7 यूनिट्स तैयार की गई है। इसकी कीमत 34 लाख डॉलर रखी गई है। इसके साथ स्पेशल-एडिशन साइरस क्लेप्सिस घड़ी फ्री दी जा रही है, जिसकी कीमत 2 लाख डॉलर से अधिक है।
द इक्लिप्स यॉट : याट हिस्ट्री सुप्रीम इस याट को बनाने में एक लाख किलोग्राम सोना और प्लेटिनम का इस्तेमाल किया गया है। इस याट में डायनासोर का एक पुतला लगा है। इस पुतले में सोने के रॉड लगे है। यह लगभग 528 फीट लंबी यॉट है। इसमें करीब 70 क्रू मैन हैं। यह दुनिया की दूसरी सबसे महंगी यॉट है। इसमें डिफेंस टेक्नॉलॉजी से सुसज्जित है। यह कैमरों को डिटेक्ट कर सकती है और लाइट का प्रयोग करके इसके फोटों लेने से रोक सकती है।
गोल्ड टॉयलेट पेपर :अमीरों के शौक निराले। आपको यकीन नहीं होगा कि लोग गोल्ड के टॉयलेट पेपर तक इस्तेमाल करते हैं। इस टॉयलेट पेपर की कीमत 1.23 लाख डॉलर है। इसमें 24 कैरेट गोल्ड का इस्तेमाल किया गया है।

Related Posts