इस फूल खिलने में लगते है 40 साल
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
माली बड़ी हसरत से पौधे को इस इंतजार में रोपता है कि जल्द ही इसमें फूल खिलेगा। शायद ही किसी बागबान ने यह सोचा होगा कि उसकी यह हसरत 40 साल बाद पूरी होगी। यहां के रॉयल बोटेनिक नाम के बगीचे में एक खास किस्म के पौधे में लगे फूलों को खिलते देखने के लिए माली को 40 वर्षो तक इंतजार करना पड़ गया। मेक्सिको के जंगल से मिला यह पौधा लंबाई में आम पौधों जैसा ही है लेकिन पूरा विकसित होने पर यह छह फीट लंबा हो जाता है। इसकी खासियत यह भी है कि जब यह अपनी लंबाई तक पहुंच जाता है तभी इसमें फूल खिलते हैं और फूल खिलने के बाद ही यह पौधा मर जाता है।