सावधान ! आपको चुना लगाने के लिए कभी भी आ सकता है इन नम्बरों से कॉल
[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क
सावधान! आपके मोबाइल पर अगर विदेशी नंबर से फ़ोन आता है तो तुरंत अलर्ट हो जाये। इस कॉल को रिसीव करने की गलती कतई ना करे। वरना आपके पैसों पर कब कोई हाथ साफ कर देगा आपको पता भी नहीं चलेगा। इस कॉल पर कॉल उठाने का भी चार्ज लगेगा और बैक कॉल करने का भी।
आप साइबर हमले का भी शिकार हो सकते हैं। पिछले एक सप्ताह से रात के वक्त +96 की 10 अंकों वाली डिजिट से तमाम लोगों को फोन पर मिस कॉल्स आ रही हैं। जांच में ये कॉल दक्षिण एशिया के देश मालदीव से ट्रेस हुई है। ऐसे में कम्पनियों ने अपने उपभोक्ताओं को मैसेज भेजकर अलार्ट कर दिया है।
साथ ही बी.एन.एन.एल., एयरटेल और आइडिया सहित कई टैलीकॉम कम्पनियों ने अपने उपभोक्ताओं को मैसेज करते हुए अलर्ट रहने को कहा है। नोएडा में एसटीएफ के साइबर सैल के एएसपी डा. त्रिवेणी सिंह के मुताबिक धोखा देने के इरादे से कॉल स्कैमर्स करते हैं। ऐसी कॉल रिसीव करने पर 3 से 50 रुपए प्रति मिनट पैसे कटते हैं। लॉटरी जीतने अथवा दूसरी बात बताकर बातचीत में उलझाते हैं।
अगर आपको भी इन कॉलों से खतरा महसूस हो रहा है तो पहले ही सावधान हो जय और ऐसे करे बचाव।
– ट्रू कॉलर या स्पैम नम्बर आइडैंटीफिकेशन सॉफ्टवेयर मोबाइल में इंस्टाल करें।
– इस तरह के विदेशी नम्बर सेव कर लें ताकि उन्हें ब्लॉक लिस्ट में डाल सकें।
– जरूरत न हो तो अपने फोन से आई.एस.डी. सुविधा हटवा लें ताकि बैक कॉल न हो।
– इस तरह के विदेशी नम्बर सेव कर लें ताकि उन्हें ब्लॉक लिस्ट में डाल सकें।
– जरूरत न हो तो अपने फोन से आई.एस.डी. सुविधा हटवा लें ताकि बैक कॉल न हो।