October 2, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular मनोरंजन

फिल्मों से जॉबलेस, फिरभी चकाचोंध कैसे ?

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
ई एक्टर्स ऐसे हैं, जो लंबे अर्से तक पर्दे से ग़ायब रहते हैं, मगर उनकी शान-औ-शौक़त में कोई कमी नहीं आती। ऐसे में ज़हन में सवाल उठना लाज़िमी है, कि फ़िल्मों से दूर रहकर उनका ख़र्च कैसे चलता होगा। इस सवाल का जवाब नेहा धूपिया ने दिया है।हाल ही में नेहा अपने शो नो फ़िल्टर नेहा के लिए काफी चर्चा में रही थीं और इस शो में मेहमान बनने वाले सेलेब्रटीज़ ने अपनी ज़िंदगी से जुड़े कई मज़ेदार खुलासे किए थे। अब नेहा ने बताया है कि कुछ एक्टर्स, जो मेनस्ट्रीम सिनेमा नहीं कर रहे होते हैं, इसका मतलब ये नहीं कि वो जॉबलेस हैं। ऐसे एक्टर्स सिनेमा के अलावा बहुत कुछ कर रहे होते हैं। पीटीआई से बातचीत में नेहा कहती हैं- ”ऐसे कई बड़े स्टार्स हैं जो फ़िल्मों में नहीं देखे जाते, लेकिन उनके पास फुटबॉल टीम होती है, उनके दूसरे बिजनेस होते हैं और यहां तक कि जो एक्ट्रेसेज सात-आठ सालों से काम नहीं कर होती हैं उनके पास एडोर्समेंट होते हैं, जिनसे वो टीवी पर आती हैं। इसलिए सभी कोई ना कोई काम कर रहे होते हैं।”

ख़ुद के बारे में नेहा कहती हैं- ”मुझे ऑफ़र्स आ रहे हैं, लेकिन वो बहुत मज़ेदार नहीं हैं। अच्छा सिनेमा ही मुझे आकर्षित करता है। जैसे कि दंगल अद्भुत फ़िल्म है, लेकिन मैं उस फ़िल्म में फिट नहीं होती।” नेहा आख़िरी दफ़ा 2016 की फ़िल्म मोह माया मनी के ज़रिए बड़े पर्दे पर दिखाई दी थीं।

Related Posts