इस पिता ने बेटे को दिया ऐसा नाम, सुन सन्न रह जायेगा आपका दिमाग
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
बच्चों के नामकरण को लेकर आजकल के अभिभावक काफी उत्सुक रहते हैं. थोड़ा हट कर नाम रखने के लिए ना जाने कितने लोगों से सलाह-मशविरा करते हैं या फिर खुद इंटरनेट पर यूनिक नाम सर्च करते हैं, लेकिन ये यूनिक नाम कभी-कभी परेशानी खड़ा कर सकता है. कुछ ऐसा ही मामला इंडोनेशिया से सामने आया है. जहां एक पिता ने अपने बच्चे का नाम Statistical Information Communication Office रखा, जिसके बाद अपने ही बच्चे का नाम साबित करने के लिए पिता को उसके जन्म प्रमाण पत्र दिखाने पड़े.
दरअसल, इंडोनेशिया के 38 वर्षीय समेट वाहुदी को अपने ऑफिस से बहुत प्यार था. उन्होंने शादी से पहले ही सोच लिया था कि उनके बच्चे का नाम Statistical Information Communication Office होगा. इंडोनेशियाई मीडिया ने बताया कि समेट ने शादी से पहले अपने मंगेतर लिंडा को यह स्पष्ट कर दिया था कि अगर उनका एक बेटा हुआ तो उसका नाम Statistical होगा. हालांकि, लिंड़ा तो इसके लिए मान गईं, लेकिन उसके माता-पिता ने इस नाम पर विरोध जताया. समेट वाहुदी ने संवाददाताओं से कहा, ‘उन्हें 2003 में ब्रेब्स शहर में एक सिविल सेवक के रूप में नौकरी मिली और उनका ऑफिस उनके लिए एक दूसरे घर की तरह बन गया, इसलिए वह चाहते थे कि उनके बेटे का नाम ऑफिस के नाम पर हो.