पेड़ को चोट पहुँचाने की अनोखी सजा
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
वैसे तो गाड़ी चलाते समय जान- माल के नुकसान पर आर्थिक दंड और सजा का प्रावधान है, लेकिन बीजिंग के एक व्यक्ति को पेड़ से गाड़ी टकराने पर जुर्माना भरना पड़ा। ये सज्जन एक शाम सैर सपाटे के लिए मजे से जा रहे थे लेकिन रास्ते में इनकी कार एक दुर्लभ प्रजाति के पेड़ से टकरा गई। इस टक्कर में इनको मामूली चोटें आई लेकिन पेड़ क्षतिग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना के लिए पुलिस ने इन पर 1200 युआन (लगभग दस हजार रुपये) का आर्थिक दंड लगा दिया। इस बारे में पुलिस का कहना है कि इस खास किस्म के पेड़ को फिर से पहले की तरह दुरुस्त करने में पर्याप्त लागत एवं समय खर्च होगा। इसीलिए इस व्यक्ति पर इस तरह का जुर्माना ठोंका गया है।