एक छलांग में ही खाक से करोड़ तक….
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
कहते हैं देने वाला जब भी देता है छप्पर फाड़ के देता है। ऐसी ही पैसों की बरसात मियामी के दो जिगरी दोस्तों की जिंदगी में हो गई। हुआ यूं कि यह दोनों दोस्त सालों से लॉटरी में अपना भाग्य आजमाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन हर बार चूक जा रहे थे। इन लोगों ने धैर्य नहीं खोया। ऐसे ही एक दिन साथ बैठे दोनों दोस्तों ने आखिरी बार लॉटरी में अपनी किस्मत आजमाने का फैसला किया। इस बार इस टिकट ने इन्हें मुकद्दर का सिकंदर बना दिया। देर से ही सही, इनके नाम 1.4 करोड़ डॉलर की लॉटरी निकल पड़ी। अब इन दोनों को लॉटरी के नाम पर बर्बाद किए गए धन को लेकर कोई पछतावा नहीं है।