करोड़ों दिलों पर राज करने वाले यह स्टार एक आंख से बिल्कुल अंधा है
कोलकाता टाइम्स :
फिल्म बाहुबली में कटप्पा के सहारे अपने भी भाई को मरवाने में अहम् भूमिका निभाने वाले भल्लालदेव यानि राणा डगुबाती को दायीं आंख से दिखता नहीं है।
इसका खुलासा राणा ने ही किया है वो भी एक वीडियो में । जिसमें राणा एक कंटेस्टेंट से बात कर रहे हैं। अपने शुरूआती दिनों के संघर्ष के बात करते हुए राणा कहते हैं ” आपको मैं बता दूं कि मैं एक आंख से ब्लाइंड हूं। सिर्फ अपनी बायीं आंख से देख सकता हूं। जो मेरी आंखें देख रहे हैं वो किसी दूसरे की हैं जिसकी डेथ के बाद वो आंखें मुझे मिली। अगर मैं अपनी बायीं आंख बंद करूं तो मुझे कुछ नहीं दिखाई देगा। जब मैं यंग था तब एल वी प्रसाद ने ऑपरेशन किया था। ” कंटेस्टेंट का हौसला बढ़ाते हुए राणा कहते हैं कि दुःख तो एक दिन चला ही जाता है लेकिन आपको अपने को मजबूत कर दूसरों की मदद करनी चाहिए।