मधुमेह से रेड वाइन का रिश्ता जानेंगे तो चौंक उठेंगे
यदि आप मधुमेह पीड़ित हैं तो आपके लिए रोजाना एक गिलास रेड वाइन पीना फायदेमंद हो सकता है। एक नए शोध के मुताबिक रेड वाइन मधुमेह के इलाज में मददगार हो सकती है। वेबसाइट ‘एक्सप्रेस डॉट को डॉट युके’ के मुताबिक रेड वाइन में पाए जाने वाले तत्व मधुमेह पीड़ितों के लिए प्रतिदिन की दवा की खुराक हो सकते हैं। इस खोज को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। ब्रिटेन में 25 लाख लोग मधुमेह पीड़ित हैं और इस वजह से उन्हें आघात, दिल का दौरा और दृष्टिहीनता जैसी स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि रेड वाइन में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स मधुमेह की प्रतिदिन की दवा की खुराक जितने ही प्रभावकारी हो सकते हैं।