कपड़े धोते वक़्त महिला की मौत का राज छुपा था वॉशिंग में
ब्राजील में एक महिला की कपड़े धोते-धोते अचानक मौत हो गई. उसकी मौत का राज खुल गया है. माना जा रहा है कि वॉशिन मशीन के छूते ही उसे करेंट लग गया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई. आशंका है कि मशीन के किसी नंगे तार से बिजली का झटका उसे लगा. हालांकि, शुरुआती जांच में कहा गया है कि 27 साल की टैस डी ओलिवेरा रोस्ट की मौत के पीछे इलेक्ट्रिक शॉक है. फिलहाल बाकी की जांच-पड़ताल और पोस्टमॉर्टम में पुलिस टीम लगी हुई है.
टैस डी ओलिवेरा रोस्ट हमेशा की तरह घर में रोज़ के कपड़े धो रही थी. घर का सारा काम वो खुद ही करती थी. उसकी 4 साल की बेटी भी थी जो उसके साथ ही रहती थी, लेकिन उस रोज़ कपड़े साफ करना इतना बड़ा झटका दे जाएगा. ये उसने नहीं सोचा था. हादसे के वक्त ब्वॉयफ्रेंड विलियम घर से बाहर था, जैसे ही वह घर पहुंचा तो वो सन्न रह गया. उसने देखा गर्लफ्रेंड ओलिवेरा फर्श पर बेजान पड़ी थी. बॉयफ्रेंड ने उसे थोड़ा हिलाने की कोशिश की मगर उसके शरीर में कोई हरकत नहीं हुई.