एक्टिंग कहाँ ये था माधुरी का पहला काम
माधुरी दीक्षित ने एक नई शुरुआत की है। उन्होंने डांस की ई लर्निंग क्लास की शुरुआत की है। माधुरी ने इस दौरान बताया कि उन्हें हमेशा से ही डांस करने में कितना मजा आता रहा है। छोटी उम्र से ही डांस की तरफ उनका रुझान बढ़ा और फिर उन्होंने डांस सीखना शुरू कर दिया।
जब वह केवल तीन साल की थीं, उन्होंने डांस सीखना शुरू कर दिया था। लेकिन आठ साल की उम्र होने के बाद उन्होंने क्लासिकल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था और वह उनका पहला बड़ा परफोर्मेंस था। माधुरी ने इस दौरान यह भी बताया कि डांस से उन्हें इस तरह लगाव था कि उन्होंने कथक सीखा और उन्हें लगता है कि कथक सीखने के बाद किसी भी डांस फॉर्म को लर्न करना थोड़ा आसान हो जाता है। माधुरी ने इस दौरान यह भी बताया कि वह जब टीन एज थीं, उस वक्त वह अपनी बहनों के साथ डांस क्लासेस लेती थीं और वहां बच्चों को डांस सिखाती थीं। लेकिन उन्हें यह याद नहीं है कि उस वक्त वो फीस कितनी लेती थीं। माधुरी ने बताया कि इस नई शुरुआत में उनके पति डॉ. नेने तकनीकी हिस्सा संभाल रहे हैं। चूकिं माधुरी खुद को बहुत टेक्नो सेवी नहीं मानती हैं। वह कहती हैं अभी वह सीख रही हैं। इसलिए उन्हें अपने पति नेने से काफी मदद मिल रही है।