चार करोड़ की इन कोविड वैक्सीन और टेस्ट किट देखते ही चौंके एसटीएफ के अधिकारी
कोलकाता टाइम्स :
वाराणसी में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बड़े पैमाने पर नकली वैक्सीन और नकली कोविड टेस्टिंग किट बरामद की. एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक विनोद सिंह ने बताया कि करीब चार करोड़ रुपये का माल बरामद किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार मामले में एसटीएफ ने पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी नकली वैक्सीन और टेस्टिंग किट की सप्लाई कई प्रदेशों में करते थे. उत्तर प्रदेश में छत गिरने से तीन नाबालिग बहनों की मौत.
जानकारी के अनुसार एसटीएफ वाराणसी ने मंगलवार रात लंका में छापेमारी कर नकली कोरोनरोधी वैक्सीन कोविशिल्ड, जेडवाई कोविड वैक्सीन और कोरोना टेस्ट किट बरामद किया. इनपुट के आधार पर एसटीएफ फील्ड यूनिट वाराणसी की ओर से लंका के रोहित नगर में छापेमारी की गई.
एसटीएफ ने मौके से नकली टेस्टिंग किट, नकली कोविशील्ड वैक्सीन, नकली जाइकोव डी वैक्सीन, पैकिंग मशीन, खाली वायल, स्वाब स्टिक बरामद किया गया.