September 29, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

हैरान करने वाली खबर, महामारी ने तीन में से दो लोगों को बना दिया ऐसा 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :

कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में लोगों की जिंदगी बदलकर रख दी है. लेकिन इसका सबसे ज्यादा असर अमेरिका पर देखने को मिल रहा है. कोरोना महामारी की वजह से अमेरिका के अधिकतर लोग ‘Germaphobes’ बन गए हैं.

सहयोगी वेबसाइट WION के मुताबिक मेडिकल भाषा में Germaphobes उन्हें कहा जाता है, जिन्हें किसी भी तरह के Germ यानी वायरस से दहशत की हद तक डर लगने लगता है. Xlear और OnePoll की ओर से किए गए हालिया सर्वेक्षण में पता चला है कि तीन में से दो से अधिक अमेरिकी ‘जर्मफोब’ में बदल गए हैं.

सर्वेक्षण के लगभग 69% उत्तरदाताओं ने कहा कि उन्होंने बीमार पड़ने से बचने के लिए नए हाइजीन प्रैक्टिस को अपनाया है. इनमें मास्क और दस्ताने पहनना, बार-बार हाथ धोना और अन्य शामिल हैं.

सर्वे में लगभग 68% लोगों ने कहा कि उन्होंने हाइजीन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है. वहीं 62% ने दावा किया कि उनकी सफाई की आदतें भविष्य को बेहतर बनाने के लिए हमेशा के लिए बदल गई हैं. वे इसके लिए कोरोना महामारी को धन्यवाद भी देते हैं.

Related Posts