अब हवा में न सिर्फ इजहार, रिलेशन बनाने का मौका, यह एयरलाइन दे रहा 45 मिनट का अनोखे प्लान
कंपनी ने पायलट के लिए नियम बना है कि वह हमेशा कॉकपिट में ही रहेगा. उसे कपल के आसपास भी फटकने की अनुमति नहीं होगी. एयरलाइन कंपनी लव क्लाउड का कहना है कि हवा में सेक्स करने का मौका देकर वह लोगों की शादी बचाने का प्रयास कर रही है. वह भी तब जब समाज में तलाक के मामले बढ़ रहे हैं. कंपनी के अनुसार, अगर आप 1195 डॉलर और दे देते हैं तो हवा में आपकी शादी भी व्यवस्था कर दी जाएगी. साथ ही, 100 डॉलर अतिरिक्त देने पर रोमांटिक खाना भी दिया जाएगा. यदि आप इन तीनों सुविधाओं का लाभ उठाना चाहते हैं, तो 1595 डॉलर चुकाने होंगे.
लव क्लाउड के संस्थापक और पेशे से पायलट एंडी जॉनसन (40) ने बताया कि उनके माइल हाई क्लब फ्लाइट (हवा में सेक्स की सुविधा) में मेंबरशिप की भी सुविधा है, लव क्लाउड ज्यादातर कपल्स के लिए बुकिंग करती है, लेकिन इसमें 3 या 4 लोगों के समूह को भी शामिल किया जा सकता है. इसके लिए हर व्यक्ति के हिसाब से 200 डॉलर अतिरिक्त देना होता है’.