January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म व्यापार

अब हवा में न सिर्फ इजहार, रिलेशन बनाने का मौका, यह एयरलाइन दे रहा 45 मिनट का अनोखे प्‍लान 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
प्यार को नए मुकाम पर ले जाने के लिए प्रेमी जोड़ों को हमेशा कुछ अलग करने की चाहत रहती है. लोगों की इसी चाहत को पूरा करने के लिए कैसीनो के लिए मशहूर अमेरिका के लॉस वेगास शहर की एक एयरलाइन ने अनोखा ऑफर पेश किया है. ये कंपनी कपल्स को हवा में प्यार के इजहार के साथ ही सेक्स करने की सुविधा भी दे रही है. यही नहीं हवा में आपकी प्राइवेसी का भी पूरा ख्‍याल रखा जाएगा.
करीब 45 मिनट के इस अनोखे प्‍लान को लेने के लिए आपको 995 डॉलर या 74,274 रुपये चुकाने होंगे. यह विमान लॉस वेगास से उड़ता है और बहुत कम दूरी तक जाता है. विमान के अंदर जहां कपल के समय गुजारने की व्यवस्था है, उसे पर्दे से ढंक दिया जाता है. इतना ही नहीं, पायलट ऐसे हेडफोन पहनता है, जिससे विमान के अंदर आ रही आवाजें उसे सुनाई नहीं देतीं.

कंपनी ने पायलट के लिए नियम बना है कि वह हमेशा कॉकपिट में ही रहेगा. उसे कपल के आसपास भी फटकने की अनुमति नहीं होगी. एयरलाइन कंपनी लव क्‍लाउड का कहना है कि हवा में सेक्‍स करने का मौका देकर वह लोगों की शादी बचाने का प्रयास कर रही है. वह भी तब जब समाज में तलाक के मामले बढ़ रहे हैं. कंपनी के अनुसार, अगर आप 1195 डॉलर और दे देते हैं तो हवा में आपकी शादी भी व्यवस्था कर दी जाएगी. साथ ही, 100 डॉलर अतिरिक्त देने पर रोमांटिक खाना भी दिया जाएगा. यदि आप इन तीनों सुविधाओं का लाभ उठाना चाहते हैं, तो 1595 डॉलर चुकाने होंगे.

लव क्‍लाउड के संस्‍थापक और पेशे से पायलट एंडी जॉनसन (40) ने बताया कि उनके माइल हाई क्‍लब फ्लाइट (हवा में सेक्‍स की सुविधा) में मेंबरशिप की भी सुविधा है, लव क्‍लाउड ज्‍यादातर कपल्‍स के लिए बुकिंग करती है, लेकिन इसमें 3 या 4 लोगों के समूह को भी शामिल किया जा सकता है. इसके लिए हर व्‍यक्ति के हिसाब से 200 डॉलर अतिरिक्‍त देना होता है’.

Related Posts