इसके आगे हैवान भी हारे: हाथ में पत्नी का कटा सिर लिए मुस्कुराते हुए घूमते दिखा शख्स, फिर…
ईरान में एक शख्स ने अवैध संबंधों के शक में अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर उसका कटा सिर लेकर सड़कों पर घूमता रहा. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. मृतक महिला का नाम मोना हैदरी बताया जा रहा है.
ईरान की न्यूज एजेंसी IRNA के अनुसार, पुलिस को संदेह है कि 17 साल की मोना हैदरी को उसके पति और जेठ ने ईरान के दक्षिण-पश्चिमी शहर अहवाज में मार डाला. सोमवार को पुलिस ने इस संबंध में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने यह कार्रवाई उनके छिपने के ठिकाने का पता चलने के बाद की. वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि एक शख्स हाथ में महिला का कटा सिर लिए चेहरे पर मुस्कान के साथ घूम रहा है. उसके दूसरे हाथ में बड़ा सा चाकू भी है.
इस वारदात को लेकर ईरान में भूचाल आ गया है. एक तरफ जहां ऐसी घटनाओं पर रोक के लिए सख्त कदम उठाने की मांग हो रही है. वहीं, विवाह की उम्र बढ़ाने की मांग भी की जा रही है. फिलहाल ईरान में शादी के लिए 13 साल की उम्र कानूनी तौर से निर्धारित है.