ट्यूमर को ढूंढ़ ढूंढ़कर मारती है पेट की यह दवा
कोलकाता टाइम्स :
वैग्यानिकों ने एक ऐसी दवा की खोज का दावा किया है जो ट्यूमर को ढूंढ़ ढूंढ़कर मारती है और इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है।
एक अंतरराष्टीय दल का कहना है कि परीक्षणों में पाया गया कि पेट के ट्यूमर को खत्म करने से पहले यह दवा वहां तक पहुंचने में कुछ ही मिनटों का समय लगाती है।
डेली मेल में छपी खबर के अनुसार, वैग्यानिकों ने कहना है कि कुछ मामलों में तो प्रयोगशाला के ऐसे चूहे, जिनके कैंसर को अंतिम चरण का माना जा रहा था, इस दवा से बिल्कुल ठीक हो गये।
कीमोथिरेपी जैसे कैंसर के परंपरागत इलाज में दवा शरीर में कहीं भी हमला कर देती है जिसके कारण कैंसर कोशिकाओं के साथ साथ स्वस्थ कोशिकाओं को भी नुकसान पहुंचता है। इसके कारण रोगी को बाल झडने से लेकर कई अनेक साइड इफेक्ट हो जाते हैं।