हाय! क्लीन सेव से उड़ गए 9 लाख
बिहार के नवादा में बेखौफ अपराधियों ने शुक्रवार को सरेआम एक गाड़ी का शीशा तोड़कर उसमें रखे नौ लाख रुपये उड़ा लिए. गाबर कंस्ट्रक्शन के मैनेजर ओम प्रकाश के साथ ये वारदात हुई. पीड़ित मैनेजर हरियाणा के फतेहाबाद के रहने वाले हैं. जब वो दाढ़ी बनवाने के लिए सैलून गए थे तब उनके साथ ये वारदात हुई.
बताया जाता है कि कंपनी के एडमिन और मैनेजर मंदीप सिंह और गुरदीप सिंह ने एचडीएफसी बैंक से पांच लाख रुपये और पंजाब नेशनल बैंक से पांच लाख रुपये की निकासी की थी. इसके बाद उन्होंने मैनेजर ओम प्रकाश को बुलाया और उन्हें दस लाख रुपये सौंप दिए. पीड़ित मैनेजर ने एक लाख रुपये निकालकर अपने पास रख लिए और बाकी नौ लाख रुपये गाड़ी की सीट पर रख दिए.
इसके बाद मैनेजर ओम प्रकाश गाड़ी लेकर सद्भावना चौक की तरफ निकल गए. रास्ते में सीमा टाकीज के पास दाढ़ी बनवाने के लिए वो एक सैलून के पास ठहरे और गाड़ी लॉक करके दाढ़ी बनवाने सैलून के अंदर चले गए. तकरीबन 20-25 मिनट बाद सैलून से बाहर निकले तो गाड़ी की हालत देख दंग रह गए. गाड़ी के पिछले गेट का दाहिना तरफ का शीशा टूटा हुआ था और अंदर रखे नौ लाख रुपये गायब थे.