November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

गेम की एडिक्शन ने घर में बंधक बनी महिला की बचाई जान; जानें कैसे?

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता :टाइम्स  : 
नलाइन गेम खेलने वाली एक महिला की जान अपनी इसी आदत के चलते बच गई. वर्ड गेम ‘वर्डल’ ने 80 साल की महिला को अपराधी के चंगुल से निकालने में अहम भूमिका निभाई. दरअसल,
डेनिस होल्ट लिंकनवुड के मोर्स एवेन्यू स्थित अपने घर में पांच फरवरी को सो रही थीं, तभी एक न्यूड आदमी उनके घर में खिड़की तोड़कर दाखिल हुआ. उसके हाथ में एक कैंची थी. आरोपी ने महिला को धमकाते हुए तहखाने के बाथरूम बंदी बना लिया. 32 साल के इस आरोपी शख्स की पहचान जेम्स एच डेविस के रूप में हुई है.
होल्ट ‘वर्डल’ खेलने की आदी हैं और हर रोज अपना स्कोर सिएटल में रहने वाली बड़ी बेटी के साझा करती हैं. ऐसे में जब उन्होंने 5 फरवरी को स्कोर शेयर नहीं किया तो बेटी को चिंता हुई. इसके बाद बेटी ने अपनी मां होल्ट को मैसेज भेजा, लेकिन उसका भी कोई जवाब नहीं आया. मैसेज पढ़े जा रहे थे पर जवाब नहीं दिया जा रहा था. इसलिए बेटी को शक हुआ कि कुछ न कुछ गड़बड़ जरूर है.
घबराई बेटी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद स्थानीय पुलिस डेनिस होल्ट के घर पहुंची और उन्हें किडनैपर के चंगुल से आजाद कराया.

Related Posts