रीढ़ की हड्डी की चोट का तुरंत इलाज
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
हमारे शरीर में रीढ़ की हड्डी का क्या उपयोग है यह तो हम भली प्रकार से जानते ही हैं। हम ठीक प्रकार से उठ-बैठ सकें या चल-फिर सकें उसके लिए हमारी रीढ़ की हड्डी को ही आधार बनना पडता है। इसलिए अगर इसको किसी भी प्रकार चोट लग जाए तो इसको जल्द से जल्द ठीक करना बडा मुश्किल हो जाता है।
पर अब घबराने की जरुरत नहीं है क्योंकि इसका इलाज अब संभव हो चुका है। वैज्ञानिकों का कहना है कि जल्द ही रीढ़ की हड्डी की चोट का इलाज दांत की कोशिकाओं का उपयोग कर किया जा सकेगा। जापान की नागोया युनिवर्सिटी के एक दल ने दंत मज्जा को ऐसे चूहों में प्रतिरोपण किया जिनकी कमर टूट गई थी और पाया कि इनकी टांग में कुछ हरकत हुई। वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि इससे रीढ़ की हड्डी की दिक्कतों वालें लोगों के जीवन में तब्दीली आएगी। डेली मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार दांत के मध्य में पाई जाने वाली मज्जा ने तंत्रिका कोशिका को खत्म होने से रोक दिया और कई तंत्रिकाओं को पुनरूज्जीवित कर दिया जिसने चूहों की रीढ़ की हड्डी को समर्थन देने वाली अन्य कोशिकाओं के विकास में मदद की।