100 साल के बुजुर्ग फिर चढ़ा घोड़ी पर, नाती-पोते धूमधाम से बने बाराती
कोलकाता टाइम्स :
पश्चिम बंगाल के एक व्यक्ति ने अपना 100वां जन्मदिन मनाने के लिए अपनी पत्नी से दोबारा शादी की. इस मौके के लिए कुछ खास करना उनके बच्चों और नाती-पोतों का आइडिया था. मुर्शिदाबाद जिले के रहने वाले विश्वनाथ सरकार ने बुधवार को अपनी 90 वर्षीय पत्नी सुरोधवानी से एक भव्य विवाह किया. बुजुर्ग कपल की बहू गीता सरकार ने बताया, ‘पुनर्विवाह का आइडिया तब आया जब मैंने कुछ महीने पहले सोशल मीडिया पर कुछ इसी तरह का देखा. इसके बाद, मैंने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ आइडिया शेयर किया. फिर सभी ने मेरा समर्थन किया.’
इस कपल की शादी 1953 में हुई थी. कपल के बच्चे, पोते-पोतियां और परपोते जो दूसरे राज्यों में रहते हैं, शादी के लिए गांव आए थे. बुजुर्ग कपल के पोतों में से एक पिंटो मोंडोल ने कहा, ‘दुल्हन दूल्हे के परिवार में आती है. इसलिए, हमने उसी के अनुसार योजना बनाई. भले ही हमारे दादा-दादी जियागंज के बेनियापुकुर गांव में रहते हैं, हमारा पुश्तैनी घर बामुनिया गांव में है, जो लगभग पांच किमी दूर है. मेरी दादी को दो दिन पहले वहां ले जाया गया था.’