November 27, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म व्यापार

‘डंठल में ड्राप’ क्या लटका कीमत पहुँच गया सातवें आसमान पर, रिकॉर्ड तोड़ दाम में बिका

[kodex_post_like_buttons]
कोलकता टाइम्स : 
कुछ लोग फूलों के बेहद शौकीन होते है और वह उसके लिए कोई भी कीमत देने के लिए तैयार हो जाते हैं. कुछ ऐसा ही हाल में हुआ जब ऑनलाइन नीलामी में खास फूल की कीमत लाखों रुपए में बोली लगाई गई. क्या आपने कभी स्नोड्रॉप बल्ब नाम के फूल के बारे में सुना है? अगर नहीं तो चलिए हम आपको इस बारे में बताते हैं कि आखिर क्यों खास होते हैं ‘स्नोड्रॉप बल्ब’. जैसा कि नाम से पता चलता है, स्नोड्राप खिलने वाले सभी बसंत फूलों में से एक हैं. इसके पौधे ठंडे इलाकों में ही सर्वाइव कर पाते हैं.
आम स्नोड्रॉप छोटे पौधे के रूप में होते हैं, जो एक छोटे सफेद फूल का उत्पादन करते हैं. यह फूल खिलने से पहले एक ‘ड्रॉप’ की तरह अपने डंठल से नीचे लटक जाते है. जब खिलता है, तीन बाहरी पंखुड़ियों को तीन आंतरिक पंखुड़ियों के ऊपर से बाहर निकालता है. पत्तियों को बेहद छोटे ब्लेड की तरह आकार दिया जाता है, जो लगभग 4 इंच लंबा होता है. स्नोड्रॉप बारहमासी पौधे हैं, जो समय के साथ फैल सकते हैं.

स्नोड्रॉप बल्ब को दुनियाभर के कई हिस्सों में उगाया जाता है. हालांकि, ब्रिटेन में इसकी काफी डिमांड है. यही वजह है कि स्नोड्रॉप बल्ब को खास तरीके से उगाया गया और अब इसे ऑनलाइन नीलामी में लाखों रुपए में बेचा गया.

Related Posts