वैज्ञानिकों ने खोला राज: क्या कोरोना वैक्सीन बच्चों को दे रही यह बीमारी ?
कोरोना के मामले लगातार कम होते जा रहे हैं. इसमें वैक्सीनेशन ने भी अहम भूमिका निभाई है. वहीं, कोरोना और वैक्सीनेशन को लेकर रोजाना नए शोध भी सामने आते रहते हैं. एक खबर के मुताबिक, कोविड-19 की वैक्सीन लेने के बाद बच्चों के ‘मल्टीसिस्टम इन्फ्लेमेटरी सिंड्रोम’ की चपेट में आने के संकेत नहीं मिले हैं.
यह दावा ‘द लैंसेट चाइल्ड एंड एडोलसेंट हेल्थ’ में प्रकाशित एक विश्लेषण में किया गया है. बच्चों में ‘मल्टीसिस्टम इन्फ्लेमेटरी सिंड्रोम’ के कारण बुखार के साथ कम से कम उनके 2 अंग प्रभावित हो सकते हैं और अक्सर पेट दर्द, त्वचा पर लाल चकत्ते या आंखें लाल होने आदि जैसे लक्षण भी नजर आते हैं. यह उन बच्चों में नजर आते हैं, जो कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, वयस्कों में ये लक्षण दुर्लभ ही नजर आते हैं. इससे कई बार अस्पताल में भर्ती होने की नौबत भी आ जाती है, लेकिन अधिकतर मरीज ठीक हो जाते हैं.