बस नहीं मेट्रो सही, जब तीन किशोरों ने बेवकूफी सीमा की पर
कोलकाता टाइम्स :
बेवकूफी किसी सीमा को नहीं जानती” यह कहना है न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी के प्रवक्ता केविन ऑरटिज का। केविन ऑरटिज उस तस्वीर के ऊपर अपनी टिप्पणी दे रहे थे जिसमें तीन किशोर चलती मेट्रो ट्रेन के पीछे लटके दिखाई दे रहे हैं।
सीन फटरमैन नाम के एक यात्री द्वारा खींची गई तस्वीर में तीन दु:साहसी किशोर चलती ट्रेन के पीछे लटक ‘सबवे सर्फिंग’ करते दिखाई दे रहे हैं। फटरमैन ने बताया कि ट्रेन के पीछे लटके इन किशोरों को देखकर वे और अन्य सहयात्री उनपर चिल्लाए और उन्हें ट्रेन से उतरने के लिए कहा पर किशोरों ने हंसकर उनकी बातों को अनसुना कर दिया और गालियां बकते हुए चले गए। फटरमैन ने बताया कि उस समय कोई पुलिस अधिकारी मौजूद नहीं था।
‘सबवे सर्फिंग’ की हरकते अमेरिका में 1980 के दशक से हो रही है। इसमें यात्री ट्रेन के ऊपर और ट्रेन के दरवाजों पर लटककर यात्रा करने की हरकते करते हैं। इन हरकतों की वजह से अबतक दर्जन से ऊपर जाने जा चुकी है।