November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

दावा : ‘पुतिन के पतन को नहीं रोक सकता, रूस बनेगा नया नॉर्थ कोरिया’ 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
दुनिया के कई देशों द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के बावजूद रूस का यूक्रेन पर हमला जारी है. हालांकि, यूक्रेन भी बचाव के लिए तमाम कोशिश कर रहा है, लेकिन रूसी सेनाएं लगातार राजधानी कीव की तरफ बढ़ रही हैं. ऐसे में इंग्लैंड के एक प्रोफेसर का दावा है कि यहां से रूस के राष्ट्रपति के पतन की शुरुआत हो गई है.

द सन में प्रकाशित खबर के अनुसार, प्रोफेसर माइकल क्लार्क का कहना है कि यह लग रहा है कि पुतिन की सेना यूक्रेन की सेना को पछाड़ देगी, लेकिन इस जीत के साथ रूसी नेता के पतन की शुरुआत हो सकती है. पुतिन अब शिखर पर पहुंच गए हैं. चीन उन्हें कितना भी सपोर्ट करें कि लेकिन उनके पतन को कोई नहीं रोक सकता.

उन्होंने कहा कि यह पतन कब होगा, इसके बारे में अभी कह नहीं सकते, लेकिन अब से वह ढलान के रास्ते पर हैं, क्योंकि पुतिन ने दुनिया की नजरों में रूस को काफी नुकसान पहुंचाया है. वह आदमी पागल नहीं है, लेकिन वह 5 साल पहले वाले पुतिन से अलग हैं. उस समय भी हम उनको पसंद नहीं करते थे, लेकिन समझते थे. अब न पसंद नहीं करते हैं और न ही समझ पाते हैं.

प्रोफेसर ने कहा कि मास्को पर निर्भर रूस कमजोर या टूटे हुए राज्यों से घिरा हुआ सबसे सुरक्षित महसूस करता है, लेकिन वह समृद्ध, अच्छी तरह से काम करने वाले देशों का पड़ोसी होना पसंद नहीं करता है. पुतिन इस बात से नाराज हैं, क्योंकि यूक्रेन पश्चिमी देशों को पसंद करता है. पुतिन एक न्यू रूस बनाना चाहते हैं.

Related Posts