भगवंत मान का सीएम बनना इन ने पूर्व मंत्रियों को पड़ा भहुत भरी, छीनी यह सुविधा
पंजाब का मुख्यमंत्री बनने से पहले ही भगवंत मान ने बड़ा फैसला किया है. भगवंत मान ने सभी पूर्व मंत्रियों और विधायकों की सिक्योरिटी वापस लेने का फैसला किया है. भगवंत मान ने करीब 122 नेताओं की सिक्योरिटी वापिस ली है.
बता दें कि 369 के करीब पुलिस के जवानों और कमांडोज को सुरक्षा से हटाया गया. इस लिस्ट के मुताबिक, राजा वडिंग के पास सबसे ज्यादा सिक्योरिटी है.
जान लें कि भगवंत मान ने अपनी ही पार्टी के पूर्व विधायक अमरजीत सिंह से भी सिक्योरिटी वापस ले ली है. इसके अलावा भगवंत मान ने वेणु प्रसाद को प्रिंसिपल सेक्रेटरी नियुक्त किया. वो 1991 बैच के आईएएस हैं.
गौरतलब है कि पंजाब विधान सभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत मिला है. आप ने पंजाब की 117 में से 92 सीटों पर जीत दर्ज की है. आप के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान 16 मार्च को 12.30 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे.