January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक धर्म

WHO की 15 प्रदूषित शहरों में 14 ही भारत के शहर

[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क 
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने दुनिया के 15 सबसे प्रदूषित शहरों की सूची जारी की है। इस सूची में भारत का ही बोलबाला रहा। इनमें 14 शहर ही भारत के हैं। डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के मुताबिक वायु प्रदूषण के मामले में भारत की स्थिति काफी खराब है। इस सूचि में कानपूर अव्बल रहा।  वहीं पिछले साल भारी स्मॉग का सामना कर चुकी दिल्ली इस लिस्ट में छटे स्थान पर है। 2015 में दिल्ली का स्थान चौथा था। WHO की ताजा आंकड़े के मुताबिक दिल्ली में पीएम 2.5 ऐनुल ऐवरेज 143 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर है जो नेशनल सेफ स्टैंडर्ड से तीन गुना ज्यादा है।
डब्ल्यूएचओ की लिस्ट में भारत के शेरोन की यह स्थिति है :
1. कानपुर
2. फरीदाबाद
3. वाराणसी
4. गया
5. पटना
6. दिल्ली
7. लखनऊ
8. आगरा
9. मुजफ्फरपुर
10. श्रीनगर
11. गुरुग्राम
12. जयपुर
13. पटियाला
14. जोधपुर
15. अली सुबह अल सलीम (कुवैत)

Related Posts

Leave a Reply