खुद सजा से बचने के लिए अपने 14 बच्चों आने ही नहीं दी धरती पर
चीन में आमतौर पर दोषियों को दी गई उम्रकैद की सजा नहीं टलती। लेकिन महिलाओं के मामले में यह रियायत है कि यदि कोई महिला गर्भवती है तो शिशु के जन्म के समय तक उसे मोहलत मिल जाती है। इसी तरह के मामले में एक महिला ने उम्रकैद से बचने के लिए 14 बार गर्भवती होने का दावा किया। उनमें से एक दफा उसने झूठ भी बोला। दरअसल बीजिंग कोर्ट ने भ्रष्टाचार के मामले में इसे उम्रकैद की सजा सुनाई। उसने तत्काल कोर्ट को गर्भवती होने के बारे में बताया और सजा के अमल पर रोक लगा दी गई। बाद में इस तरह उसने कुल मिलाकर 14 बार गर्भवती होने की बात कही। हालांकि उसका बारंबार गर्भपात कराया गया। इस चक्कर में एक एक बार उसकी जान जाते-जाते बची। लेकिन आखिर में उसकी राज खुल गया उसे उम्रकैद की सजा हुई। साथ ही सजा से बचने के लिए अपने होनेवाले 14 बच्चों की हत्या के लिए कोर्ट ने उसे अलग से सजाया सुनाया ।