पुतिन के ‘क्रूरता’ पर अफसोस का सवाल ही नहीं, बाइडेन कह दी ये बड़ी बात
बाइडेन ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा, ‘मैं अपनी बात पर कायम हूं. बात बस यह है कि मैं पुतिन के रवैये को लेकर अपना आक्रोश व्यक्त कर रहा था, जो बेहद क्रूरता से चीजें को अंजाम दे रहे हैं. मैं यूक्रेन के उन पीड़ित परिवारों से मिलकर ही लौटा था’. यूरोप में उनकी टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘हालांकि, मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं ना तब और ना अभी नीति परिवर्तन की बात कर रहा हूं. मैं बस स्वभाविक आक्रोश व्यक्त कर रहा था और इस संबंध में माफी नहीं मांगने वाला’.
बाइडेन ने कुछ सवालों के जवाब में कहा था कि पुतिन के नरसंहार में शामिल होने और उसे जारी रखने के बढ़ते प्रयास को देखकर पूरी दुनिया कह रही है कि हे भगवान, यह शख्स क्या कर रहा है? यह शख्स सत्ता में नहीं रह सकता.