तीन साल से एक बून्द भी पानी नहीं, फिर भी बिलकुल फिट
पीटर का कहना है कि 5 मई 2012 को मैंने आखिरी बार पीना पिया था। उनका कहना है कि शुरू में उन्हें थोड़ी परेशानी हुई। तब वे प्यास लगने पर सोडा या चॉकलेट मिल्क पी लेते थे। लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने प्यास को पूरी तरह कंट्रोल कर लिया।
अब वह पानी की कमी को फल और कच्ची सब्जियों को खाकर पूरा कर लेते हैं। शारिरिक रूप से भी वह पूरी तरह स्वस्थ हैं। उनके शरीर में पानी की पर्याप्त मात्रा है। वह रात में दो से तीन पर मूत्र त्याग के लिए भी उठते हैं। फिलक जब लोगों को पानी पीते देखते हैं तो उन्हें बहुत आश्चर्य होता है।